गेमिंग का नया दमदार हथियार – Infinix GT 30 5G+ भारत में जल्द लॉन्च

Infinix GT 30 5G+

इंफीनिक्स जल्द ही एक और दमदार सीरीज लॉन्च करने जा रही है। ये सीरीज खास करके गेमर्स के लिए बेहतरीन होने वाली है। इस सीरीज का नाम Infinix GT 30 है और इसी सीरीज के अंदर दो स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है जिसमें से पहला Infinix GT 30 5G+ और दूसरा Infinix GT 30 Pro 5G दोनों ही स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में बहुत बढ़िया हैं। इनमें से Infinix GT 30 5G+ मॉडल गेमर्स के लिए शानदार ऑप्शन होगा। आइये इस स्मार्टफोन के बारे में और भी चर्चा करते हैं।

Infinix GT 30 5G+ होगा इस दिन लॉन्च

इंफीनिक्स के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अभी कम्पनी द्वारा रिवील नहीं की गई है। लेकिन Infinix GT 30 5G+ स्मार्टफोन इंडिया में जल्द ही दस्तक दे सकता है और ये स्मार्टफोन गेमिंग लवर्स के लिए ही बना है।

Infinix GT 30 5G+
Infinix GT 30 5G+

अगर आप BGMI गेम खेलते हो तो आपको ये मोबाइल फोन आराम से 90 FPS तक निकाल कर दे सकता है, क्योंकि इस स्मार्टफोन के अंदर हमें एक हाई ग्राफिक वाला प्रोसेसर देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े:

12 अगस्त को आएगा Vivo V60 5G, मिलेगा Zeiss कैमरा और Android 15 सपोर्ट

प्रोसेसर और रैम कितनी होगी

रेम और स्टोरेज की बात करें तो Infinix GT 30 5G+ स्मार्टफोन में हमें 8GB RAM, 256GB तक स्टोरेज देखने को मिलने वाली है और इस स्मार्टफोन में हमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलने वाला है।

  • रैम: 8GB RAM
  • स्टोरेज: 256GB तक
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर
  • गेमिंग फीचर: GT Shoulder Triggers (कंसोल-जैसे कंट्रोल्स)
  • BGMI सपोर्ट: 90 FPS तक गेमिंग परफॉर्मेंस

ये प्रोसेसर बहुत ही खास होने वाला है। इस प्रोसेसर के साथ आप अगर BGMI गेम खेलते हो तो आपको ये स्मार्टफोन 90 FPS तक निकाल कर दे सकता है और स्मार्टफोन में हमें GT Shoulder Triggers (कंसोल-जैसे कंट्रोल्स) मिलता है।

कैमरा और बैटरी होगी इस प्रकार

बात करें कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में हमें 108MP प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा देखने को मिलता है। कैमरा वाइज भी इस स्मार्टफोन को देखा जाये तो ये स्मार्टफोन एक नंबर है।

  • कैमरा: 108MP प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
  • बैटरी: अनुमानित 5,200–5,350mAh
    • (TUV Rheinland अनुसार 5,350mAh या FCC में 5,200mAh या 6,000mAh रिपोर्ट दी गई है। बैटरी के बारे में अभी पूरा कन्फर्म नहीं है।)

बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में अनुमान है कि हमें 5,200–5,350mAh (TUV Rheinland अनुसार 5,350mAh या FCC में 5,200mAh या 6,000mAh रिपोर्ट दी गई है)। अभी बैटरी के बारे में पूरा कन्फर्म नहीं है।

Infinix GT 30 5G+

डिस्प्ले होगी खास

मोबाइल फोन में हमें Cyber Mecha Design 2.0, कस्टमाइजेबल व्हाइट LED लाइटिंग के साथ 6.78-इंच AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन के साथ बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है।

  • डिजाइन: Cyber Mecha Design 2.0
  • LED लाइटिंग: कस्टमाइजेबल व्हाइट LED लाइटिंग
  • डिस्प्ले साइज: 6.78-इंच AMOLED
  • रिफ्रेश रेट: 144Hz
  • रेजोल्यूशन: 1.5K
  • गेमिंग एक्सपीरियंस: प्रोसेसर अच्छा होने के कारण गेम को मक्खन तरीके से खेल सकते हो

ये डिस्प्ले खास है क्योंकि इसमें गेम आसानी से खेला जा सकता है और प्रोसेसर अच्छा होने के कारण गेम को मक्खन तरीके से खेल सकते हो।

Infinix GT 30 सीरीज – फीचर्स टेबल

फीचर्स / मॉडलInfinix GT 30 5G+Infinix GT 30 Pro 5G
लॉन्चजल्द ही (डेट कन्फर्म नहीं)जून 2025
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400MediaTek Dimensity 8350 Ultimate
रैम / स्टोरेज8GB RAM / 256GB तक8GB RAM / 256GB
BGMI सपोर्ट90 FPS90 FPS
डिस्प्ले6.78-इंच AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन6.78-इंच AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन
कैमरा (रियर)108MP + 8MP108MP + 8MP
फ्रंट कैमराजानकारी उपलब्ध नहींजानकारी उपलब्ध नहीं
बैटरी (अनुमानित)5,200–5,350mAh (लीक रिपोर्ट्स)5,500mAh
फास्ट चार्जिंग45W (अनुमानित)45W
डिजाइनCyber Mecha Design 2.0 + कस्टमाइजेबल व्हाइट LED लाइटिंगCyber Mecha Design 2.0 + LED लाइटिंग
गेमिंग फीचर्सGT Shoulder Triggers (कंसोल-जैसे कंट्रोल्स)GT Shoulder Triggers (कंसोल-जैसे कंट्रोल्स)
कीमत (भारत में)जल्द ही घोषित होगी₹24,999 (8GB+256GB वेरिएंट)

यह भी पढ़े:

Samsung Galaxy Z Fold 7 की भारत में बंपर डिमांड – स्टॉक तेजी से खत्म

डिस्क्लेमर:

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी शुरुआती लीक रिपोर्ट्स और कंपनी के टीजर्स पर आधारित है। आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स और बैटरी डिटेल्स लॉन्च के समय अलग हो सकती हैं। खरीदारी से पहले आधिकारिक वेबसाइट या ऑथराइज्ड रिटेलर्स से जानकारी चेक करें।

Author

  • Pritam Sharma

    मेरा नाम प्रीतम शर्मा है और मैं एक कंटेंट राइटर और न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मैं खासतौर पर टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ी ताज़ा खबरें, मोबाइल लॉन्च, कार और बाइक अपडेट्स, रिव्यू और टिप्स पर लेख लिखता हूँ। मेरा उद्देश्य है कि पाठकों को सही, उपयोगी और रोचक जानकारी सरल भाषा में मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top