एक बार फिर हॉनर की ओर से बड़ा अपडेट आ गया है। इंडिया में हॉनर का यह स्मार्टफोन जल्द ही धूम मचाने वाला है। इस स्मार्टफोन का नाम Honor Play 70 Plus 5G है और यह डिवाइस भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसकी कीमत इंडिया में 17 हजार रुपये से भी कम होने की उम्मीद है। साथ ही इतने कम प्राइस में मिलने वाले इसके फीचर्स काफी शानदार हैं। खास बात यह है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
Honor Play 70 Plus 5G आखिर कब होगा लॉन्च?
इंडिया में हॉनर की ओर से एक और स्मार्टफोन लॉन्च होने की जानकारी सामने आ रही है और उस स्मार्टफोन का नाम Honor Play 70 Plus 5G है। यह स्मार्टफोन इंडिया में जल्द ही आने वाला है और इसकी जानकारी खुद हॉनर ने दी है। हालाँकि स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी नहीं बताई गई है, लेकिन इसकी कीमत रिवील हो गई है, जो कि 17 हज़ार के करीब बताई जा रही है।

बाकी स्मार्टफोन में हमें 2 रैम और स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं, जिनमें से 12GB + 256GB (लगभग ₹17,000) और 12GB + 512GB (लगभग ₹19,000) देखने को मिलने वाले हैं। बाकी जानकारी हम आगे जानते हैं।
यह भी पढ़े:
Upcoming 5G Smartphones अगस्त 2025: Google, Vivo, Redmi और Oppo के नए लॉन्च
हॉनर के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स
हॉनर के Honor Play 70 Plus 5G स्मार्टफोन के फीचर्स बहुत ही मजेदार होंगे क्योंकि 17 हज़ार रुपये के अंदर इसमें हमें 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में हमें चार अलग-अलग खूबसूरत कलर वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 7,000mAh की ली-आयन पॉलीमर बैटरी दी गई है, जो 23 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 12 घंटे तक वीडियो कॉलिंग का बैकअप दे सकती है।

इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.77-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस और एल्युमिनो सिलिकेट ग्लास प्रोटेक्शन का फीचर होगा। इसके अलावा इसमें 12GB रैम और पावरफुल स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 का 5G प्रोसेसर मिलने वाला है।
यह भी पढ़े:
सिर्फ ₹4,999 में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला AI+ Pulse स्मार्टफोन
Honor Play 70 Plus 5G फीचर्स टेबल
फीचर | डिटेल्स |
---|---|
डिस्प्ले | 6.77-इंच HD+ स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस, एल्युमिनो सिलिकेट ग्लास प्रोटेक्शन |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 |
रैम और स्टोरेज | 12GB + 256GB (₹17,000 लगभग) 12GB + 512GB (₹19,000 लगभग) |
रियर कैमरा | 50MP (f/1.8), AI फीचर्स (AI एलिमिनेट, AI एक्सपैंड इमेज) |
फ्रंट कैमरा | 50MP (f/2.2) |
बैटरी | 7,000mAh ली-आयन पॉलीमर बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग |
बैटरी बैकअप | 23 घंटे वीडियो प्लेबैक, 12 घंटे वीडियो कॉलिंग |
कलर ऑप्शंस | चार रंग विकल्प |
लॉन्च लोकेशन | चीन |