Honor Play 70 Plus 5G लॉन्च: 7,000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा मात्र ₹17,000 में

Honor Play 70 Plus 5G

एक बार फिर हॉनर की ओर से बड़ा अपडेट आ गया है। इंडिया में हॉनर का यह स्मार्टफोन जल्द ही धूम मचाने वाला है। इस स्मार्टफोन का नाम Honor Play 70 Plus 5G है और यह डिवाइस भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसकी कीमत इंडिया में 17 हजार रुपये से भी कम होने की उम्मीद है। साथ ही इतने कम प्राइस में मिलने वाले इसके फीचर्स काफी शानदार हैं। खास बात यह है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।

Honor Play 70 Plus 5G आखिर कब होगा लॉन्च?

इंडिया में हॉनर की ओर से एक और स्मार्टफोन लॉन्च होने की जानकारी सामने आ रही है और उस स्मार्टफोन का नाम Honor Play 70 Plus 5G है। यह स्मार्टफोन इंडिया में जल्द ही आने वाला है और इसकी जानकारी खुद हॉनर ने दी है। हालाँकि स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी नहीं बताई गई है, लेकिन इसकी कीमत रिवील हो गई है, जो कि 17 हज़ार के करीब बताई जा रही है।

Honor Play 70 Plus 5G
Honor Play 70 Plus 5G

बाकी स्मार्टफोन में हमें 2 रैम और स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं, जिनमें से 12GB + 256GB (लगभग ₹17,000) और 12GB + 512GB (लगभग ₹19,000) देखने को मिलने वाले हैं। बाकी जानकारी हम आगे जानते हैं।

यह भी पढ़े:

Upcoming 5G Smartphones अगस्त 2025: Google, Vivo, Redmi और Oppo के नए लॉन्च

हॉनर के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स

हॉनर के Honor Play 70 Plus 5G स्मार्टफोन के फीचर्स बहुत ही मजेदार होंगे क्योंकि 17 हज़ार रुपये के अंदर इसमें हमें 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में हमें चार अलग-अलग खूबसूरत कलर वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 7,000mAh की ली-आयन पॉलीमर बैटरी दी गई है, जो 23 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 12 घंटे तक वीडियो कॉलिंग का बैकअप दे सकती है।

Honor Play 70 Plus 5G

इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.77-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस और एल्युमिनो सिलिकेट ग्लास प्रोटेक्शन का फीचर होगा। इसके अलावा इसमें 12GB रैम और पावरफुल स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 का 5G प्रोसेसर मिलने वाला है।

यह भी पढ़े:

सिर्फ ₹4,999 में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला AI+ Pulse स्मार्टफोन

Honor Play 70 Plus 5G फीचर्स टेबल

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.77-इंच HD+ स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस, एल्युमिनो सिलिकेट ग्लास प्रोटेक्शन
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 6s Gen 3
रैम और स्टोरेज12GB + 256GB (₹17,000 लगभग)
12GB + 512GB (₹19,000 लगभग)
रियर कैमरा50MP (f/1.8), AI फीचर्स (AI एलिमिनेट, AI एक्सपैंड इमेज)
फ्रंट कैमरा50MP (f/2.2)
बैटरी7,000mAh ली-आयन पॉलीमर बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग
बैटरी बैकअप23 घंटे वीडियो प्लेबैक, 12 घंटे वीडियो कॉलिंग
कलर ऑप्शंसचार रंग विकल्प
लॉन्च लोकेशनचीन

Author

  • Pritam Sharma

    मेरा नाम प्रीतम शर्मा है और मैं एक कंटेंट राइटर और न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मैं खासतौर पर टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ी ताज़ा खबरें, मोबाइल लॉन्च, कार और बाइक अपडेट्स, रिव्यू और टिप्स पर लेख लिखता हूँ। मेरा उद्देश्य है कि पाठकों को सही, उपयोगी और रोचक जानकारी सरल भाषा में मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top