ओप्पो इंडिया में जल्द ही एक ऐसी सीरीज के स्मार्टफोन लाने वाली है जिनके अंदर हमें इन-बिल्ट कूलिंग फैन मिलेगा। हांजी दोस्तों, Oppo जल्द Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में हमें इन-बिल्ट सेंट्रीफ्यूगल फैन और कूलिंग फैन दोनों मिलने वाले हैं। इससे आपका फोन जल्दी हीट नहीं होगा, और आप हाई ग्राफिक वाले काम को आराम से मजे के साथ कर सकते हो।
यह सीरीज ओप्पो इंडिया में 11 से 18 अगस्त को लॉन्च करेगी और इस सीरीज के स्मार्टफोन में हमें इस बार बहुत बढ़िया फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। खास करके गेमिंग वालों को ये मोबाइल बहुत बढ़िया लगने वाला है।
इन-बिल्ट फैन वाला Oppo K13 Turbo कब होगा लॉन्च
Oppo K13 Turbo: ओप्पो की K13 टर्बो सीरीज भारत में 11 से लेकर 18 अगस्त के बीच लॉन्च होने की पूरी संभावना है। इन-बिल्ट फैन के साथ आने वाली इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। पहला Oppo K13 Turbo और दूसरा Oppo K13 Turbo Pro। दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स लगभग सेम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन प्रो वेरिएंट में हमें नॉर्मल वाले वेरिएंट से कुछ अलग फीचर्स भी मिल सकते हैं। ओप्पो के दोनों स्मार्टफोन की कीमत अभी कंपनी द्वारा रिवील नहीं की गई है। बाकी स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स ओप्पो के द्वारा बताए गए हैं।

यह भी पढ़े:
Oppo K13 Turbo सीरीज के स्मार्टफोन में ये होगा खास
बात करें ओप्पो के Oppo K13 Turbo सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में तो इस सीरीज के अंदर हमें दो स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं, जिसमें पहला Oppo K13 Turbo और दूसरा इसका प्रो वेरिएंट देखने को मिलता है।
स्मार्टफोन में हमें इन-बिल्ट सेंट्रीफ्यूगल फैन के साथ एक्टिव + पैसिव कूलिंग सिस्टम देखने को मिलेगा और ये फैन 18,000 rpm (0.1mm अल्ट्रा-थिन ब्लेड्स के साथ) स्पीड पर चलने वाला है।
हीट डिसिपेशन 7,000 sq mm वेपर चैंबर और 19,000 sq mm ग्रेफाइट लेयर के साथ आने वाला है।
बात करें वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग की तो इस स्मार्टफोन में हमें IPX6, IPX8, IPX9 रेटिंग देखने को मिलेगी।

दोनों मोबाइल फोन में फीचर्स इस प्रकार होंगे
6.80-इंच 1.5K AMOLED की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है और 50MP डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। बाकी इसका सेल्फी कैमरा हमें 16MP का देखने को मिल जाता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में हमें 7,000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जिससे दोनों मोबाइल फोन का बैटरी बैकअप एक नंबर हो सकता है। बाकी दोनों मोबाइल में प्रोसेसर कुछ इस प्रकार है: Oppo K13 Turbo → MediaTek Dimensity 8450 और Oppo K13 Turbo Pro → Snapdragon 8s Gen 4। इस प्रकार से हमें दोनों मोबाइल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े:
सस्ता 5G फोन खरीदने का मौका – Lava Blaze Dragon 5G के ऑफर और फीचर्स देखें
डिस्क्लेमर:
इस आर्टिकल में दी गई लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी शुरुआती लीक रिपोर्ट्स और अनुमानित विवरण पर आधारित है। असली जानकारी ओप्पो की आधिकारिक घोषणा के बाद ही कन्फर्म होगी।