Upcoming 5G Smartphones: अगर आप भी इस महीने एक स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें, क्योंकि अगस्त महीने में कुछ दमदार मोबाइल फोन आने वाले हैं जिनके बारे में आज इस पोस्ट में बताने वाला हूँ। इस पोस्ट में मैंने 10 स्मार्टफोन्स की बात की है जिनमें गूगल, वीवो, रेडमी और ओप्पो चारों कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं। इनमें से गूगल के 4 मॉडल, वीवो और ओप्पो के 2-2 मॉडल और रेडमी तथा इंफीनिक्स का 1-1 स्मार्टफोन शामिल है। आइए इन स्मार्टफोन्स पर बारीकी से चर्चा करते हैं।
Upcoming 5G Smartphones अगस्त 2025
Upcoming 5G Smartphones: इस महीने की शुरुआत में सभी कंपनियों ने बड़े-बड़े स्मार्टफोन्स के लॉन्च की जानकारी दी है जिनमें Google, Vivo, Redmi, Oppo और Infinix भी शामिल हैं। ये स्मार्टफोन्स नई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले हैं। अगर आप इस महीने मोबाइल लेने का सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए, क्योंकि ये मोबाइल आने के बाद आपके पास बेहतर विकल्प होंगे। आइए अब सभी स्मार्टफोन्स के नाम जान लेते हैं।

गूगल पिक्सेल 10 सीरीज आ रही है 20 अगस्त को
हां जी दोस्तों, गूगल एक बार फिर से पिक्सेल 10 सीरीज लॉन्च करने वाला है, वो भी 20 अगस्त 2025 को। इस दिन गूगल के चार मॉडल लॉन्च होंगे: Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro Fold। इन स्मार्टफोन्स में Tensor G5 प्रोसेसर और Android 16 देखने को मिलेगा। इनकी कीमत लगभग ₹80,000 होने वाली है।
यह भी पढ़े:
12 अगस्त को आएगा Vivo V60 5G, मिलेगा Zeiss कैमरा और Android 15 सपोर्ट
वीवो लॉन्च करेगा दो अलग-अलग सीरीज के स्मार्टफोन
हां जी दोस्तों अगर आप वीवो के फोन को ज्यादा पसंद करते हो तो वीवो ला रहा है दो अलग-अलग सीरीज के दमदार स्मार्टफोन। जो इस प्रकार है: 4 अगस्त 2025 को आ रहा है वीवो का Vivo Y400 स्मार्टफोन। इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मिलने वाली है और MediaTek 7300 का प्रोसेसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत इंडिया में ₹20,000 से कम रहने की उम्मीद है
और साथ ही 12 अगस्त 2025 को वीवो ला रहा है Vivo V60 सीरीज, जो इंडिया की सबसे बढ़िया सीरीज में से एक है। इस स्मार्टफोन में हमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 6500mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है और इस स्मार्टफोन की कीमत ₹40,000 से कम रहने वाली है।
ओप्पो लॉन्च करेगा K13 सीरीज के दो मॉडल
ओप्पो संभावित 11 से 14 अगस्त 2025 के बीच अपनी Oppo K13 Turbo Series लॉन्च करेगा। इस सीरीज में दो मॉडल होंगे: K13 Turbo और K13 Turbo Pro। इन स्मार्टफोन्स में 7000mAh बैटरी, 50MP डुअल रियर कैमरा, Snapdragon 8S Gen 4 (Pro मॉडल) और MediaTek 8450 (Turbo मॉडल) प्रोसेसर देखने को मिलेंगे। कीमत अभी रिवील नहीं हुई है।
यह भी पढ़े:
इन-बिल्ट फैन वाला Oppo K13 Turbo जल्द आएगा भारत में, जानें लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 19 अगस्त को लाएगा 15 सीरीज
रेडमी 19 अगस्त 2025 को अपनी 15 सीरीज लॉन्च करेगा। इसमें 7000mAh बैटरी, Snapdragon 6S Gen 3 प्रोसेसर, 6.9-इंच डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। कीमत अभी घोषित नहीं हुई है।
इंफीनिक्स लाएगा GT 30 सीरीज
इंफीनिक्स 8 अगस्त 2025 को अपनी नई सीरीज Infinix GT 30 5G+ लॉन्च करेगा। इसमें MediaTek 7400 प्रोसेसर, 10-बिट AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी। कीमत अभी रिवील नहीं की गई है।